rysangh.com

एक बनेंगे

॥ ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् ॥

राजस्थान युवा संघ, सूरत

नेक बनेंगे

राष्ट्राय स्वाहा,
इदं राष्ट्राय इदं न मम

गुजराती मारवाड़ी समाज

जय जय राजस्थान
जय जय गरवी गुजरात

राजस्थान युवा संघ... झरोखे से

एक बनेंगे – नेक बनेंगे के पुण्य सूत्र को आत्मसात कर सन 1992 वि.स. 2048 सूरत निवासी राष्ट्र प्रेम की भावना से ओतप्रोत कला एवं संस्कृति प्रेमी उत्साही युवाओं ने होली त्यौहार के फाल्गुनी महिने में चंग धमाल के मधुर लोकगीतों के माध्यम से लघु भारत के स्वरूप में प्रतिष्ठत सूरत शहर की पुण्य धरा पर मरू संस्कृति की छाप एवं मारवाङी समाज को एक सूत्र में पिरोने का बिजारोपण किया।
मरूप्रदेश राजस्थान के धवल धोरों से ऐसे सपुत पैदा हुए जिन्होने अपनी कर्म साधना पर अपने पुरखों की भूमि को पूरे भारत वर्ष में गौरवान्वित किया है। बात चाहे युद्ध क्षेत्र में दुश्मनों से जुझते जन्मभूमि की रक्षार्थ बलिदान की हो अथवा आर्थिक क्षेत्र में अपनी बुद्धि कौशल से राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार जगत में विशिष्ट प्रभाव जमाने वाले लक्ष्मीपुत्रों की हो या समाज के सजग प्रहरी एवं सेवकों की हो राजस्थान का अपना विशेष महत्व रहा है। ऐसी ही वन्दनीय भूमि में जन्में समाज प्रहरियों, सेवकों के संगठन का नाम “राजस्थान युवा संघ” है।
राजस्थान युवा संघ द्वारा आयोजित “फागोत्सव ” अपने शैशव काल से ही औद्योगिक नगरी सूरत में प्रगति की छाप स्थापित करता आ रहा है। प्रारम्भ से फाल्गुनी महिना अपने नये कलेवर के साथ अग्रसित होता रहा एवं कला संस्कृति प्रेमियों का उत्साह वर्धन पूरी-पूरी रात्रि चंग धमाल गींदड, विचित्र वेशभुषा प्रतियोगिताओं में होली के रसियाओं की लगभग 25-30 टीमें भाग लेने लगी। सन् 1996 में फागोत्सव को विशाल रूप देने हेतु मरू संस्कृति से जुड़ी देश की विख्यात लोक गीतों एवं नृत्यों की कलाकार मंडलियों को आमंत्रित किया ।
सूरत के सभी क्षेत्रों से आकर बसे भारतीयों को फागोत्सव का इन्तजार रहने लगा। आयोजन क्षेत्र के विशाल भुखण्ड के मध्य चोकौर सुसज्जित मण्डप में चगों की थाप पर धमाल, लोक गीतों की स्वरलहरियों, लोक नृत्यों एवं गींदड़ में घुंघरूओं की गुंज जन-जन को आत्ममुग्ध करती रही है। चुनरी एवं सतरंगी साफों तथा गर्वित कर्मठ कार्यकर्ताओं की “पधारो सा एवं बिराजो सा” के अभिनन्दन से सुचारू व्यवस्था के अन्तर्गत मधुर रसभरे लोकगीतों नृत्यों का गरिमामय मंचन होने लगा तथा राजस्थान युवा संघ के कार्यकर्ताओं का संस्कृति, प्रेम का स्वपन साकार होने लगा।
संस्कृति व्यक्ति के जीवन में भावात्मक रक्त का कार्य करती है सांस्कृतिक स्थापना एवं प्रगति के साथ-साथ राजस्थान युवा संघ के कार्य लग्नशील कार्यकर्ताओं ने सेवा संस्कार के दिव्य दैविक कार्यों में आहुति देने का प्रण अंगीगार किया।

विजन (Vision)

जाति, पंथ प्रांत भाषा संस्कृति की विशिष्टताओं में समन्वय बनाकर समाज में समानता का भाव प्रगाढ़ हो । संस्था द्वारा सांस्कृतिक एवं पारंपरिक मूल्यों का समन्वय हो जो समग्र समाज के लिए पथ प्रदर्शक बने ।

मिशन (Mission)

समाज को एकता के सूत्र में पिरोकर मूलभूत सुविधाएं जैसे सामाजिक सेवा, मानव सेवा, हॉस्पिटल संचालन, गौ सेवा, जीवदया, सांस्कृतिक प्रचार-प्रसार के साथ-साथ वचिंत वर्ग को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्र की उन्नति के लिए कार्य करना।

राजस्थान युवा संघ

विक्रम सिंह शेखावत

अध्यक्ष राजस्थान युवा संघ

जगदीश शर्मा

सचिव राजस्थान युवा संघ

विनोद सारस्वत

सह कोषाध्क्ष राजस्थान युवा संघ

कुछ लेख

संघ कार्यालय कार्यक्रमों की एक झलक

अध्यक्ष

श्री विक्रमसिंह शेखावत

सह सचिव

श्री शक्तिसिंह तंवर

श्री धीरजसिंह राजपुरोहित

सचिव

श्री जगदीश शर्मा

कोषाध्यक्ष

श्री रमेश राठी

सह कोषाध्यक्ष

श्री विनोद सारस्वत

श्री मदन गुप्ता

उपाध्यक्ष

श्री रामावतार पारीक

श्री ताराचन्द ढ़ाका

श्री संजय जैन

श्री विमल तुलस्यान

संगठन मंत्री

श्री अशोक सारस्वत 

श्री गिरधारीसिंह राजपुरोहित

श्री महेन्द्र पटेल आँजणा

श्री राजेन्द्र चौधरी

श्री महेन्द्र पटेल आँजणा

श्री सुखाराम प्रजापत

सह संगठन मंत्री

श्री ओमप्रकाश कुमावत

श्री नोरंगलाल सारण

श्री पंकज शर्मा

श्री पवन शर्मा

श्री राजेश शर्मा

श्री रामकिशोर गहलोत

श्री विक्रमसिंह राव

श्री देवेन्द्रसिंह फाकोलिया

श्री गणपत भाटी

मिडिया प्रभारी / प्रचार प्रसार

श्री शिशपाल रातुसरिया

श्री प्रकाश सीरवी

श्री भरत राजपुरोहित

सह मिडिया प्रभारी / प्रचार प्रसार

श्री कपील सोनी

श्री अमित मित्तल

श्री नवल सोनी

श्री मनीष दयालपुरा

श्री अतुल मोहता

श्री गणेशसिंह राठौड़

श्री गंगाधर डूडी

श्री महेश पुंगलिया

श्री मुकेश प्रजापत

श्री लक्की वैष्णव

कार्यालय प्रभारी

श्री प्रमोद शर्मा

श्री भवानीसिंह कविया

श्री बनवारी पारीक

सह कार्यालय प्रभारी

श्री विनोद प्रजापत

श्री मनोहर वैष्णव

श्री दिलीपसिंह राजपुरोहित

तकनिकि टीम

श्री धर्मेन्द्र प्रजापत

श्री कल्पेश रावल

श्री अरविन्द पारीक

श्री ललित वैष्णव

CA राहुल अग्रवाल श्री रोहित मेवाड़ा

सांस्कृतिक मंत्री

श्री भरत गढ़वी
श्री प्रवीण मेवाड़ा
श्री अखिलेश पारीक
श्री भूपसिंह बेनीवाल

श्री श्याम जोन

श्री संजय बोथरा
श्री बसंत खेतान
श्री नरेन्द्रसिंह दहिया
श्री चैनसुख बिश्नोई

माँ तापी जोन

श्री बजरंगसिंह थोब
श्री रमेश चौधरी
श्री मुकेश कुमावत
श्री रघुवीरसिंह चुण्डावत

अलखधाम जोन

श्री दीपक शर्मा
श्री महावीरसिंह पूनिया
श्री गायड़सिंह चुण्डावत
श्री मनोहर जैन